- गांधी मैदान पर होने वाले मैच के लिए ग्राउंड तैयार

- टीम इंडिया की कैप ले चुके 6 से अधिक प्लेयर्स

- देर रात मेरठ पहुंचे दोनों टीमों के प्लेयर्स

मेरठ। दस नवंबर शुरू हो रही जंग की तैयारी हो चुकी है। यूपी और सौराष्ट्र की टीमें भिडऩे के लिए तैयार हैं। मैदान और स्थानीय दर्शक भी क्रिकेटरों के चौके-छक्के देखने को बेताब हैं। लेकिन इन सबके बीच दर्शकों को एक जगह निराशा मिल सकती है। गांधी पार्क में भामाशाह या कैलाश प्रकाश स्टेडियम की तरह मैच देखने की सुविधा नहीं है। यहां चारों तरफ की सराउंडिंग भी ऐसी नहीं है कि आसानी से वह अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की बैटिंग और बॉलिंग का लुत्फ उठा सकें।

स्थानीयता का दबाब

दर्शक जहां अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को करीब से देखने का लुत्फ उठाने को तैयार हैं। वहीं कई स्थानीय खिलाडिय़ों से सजी यूपी की टीम और खिलाडिय़ों पर बेहतर प्रदर्शन का दबाब होगा। रैना की आक्रामक बैटिंग जहां सौराष्ट्र के गेंदबाजों के लिए चुनौती है, वहीं सौराष्ट्र के खब्बू ऑलराउंडर रविन्द्र जड़ेजा यूपी के बैट्समैन और बॉलर्स के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

कैसे देखेंगे मैच

बेसब्री से यूपी और सौराष्ट्र के बीच होने वाले रणजी मैच का इंतजार कर रहे शहर और आस-पास के क्रिकेट फैन्स को निराशा मिल सकती है। गांधी पार्क में भामाशाह पार्क की तरह बैठने की व्यवस्था नहीं है। उधर ग्रांउड के चारों ओर टीन की चादरों से बनी बाउंड्री भी इतनी ऊंची है कि दर्शक जमीन पर बैठकर भी मैच नहीं देख सकते। हालांकि स्टेडियम में दर्शकों के लिए कुछ कुर्सियां जरूर मंगाई गई हैं लेकिन ये वीवीआईपी और वीआईपी में ही भर जाएंगी। ऐसे में हजारों दर्शकों को यूपी और सौराष्ट्र के बीच का रणजी मुकाबला देखने का मजा किरकिरा हो सकता है। यदि भामाशाह पार्क की तरह गांधी पार्क में भी दर्शकों की भीड़ उमड़ी तो आयोजकों के लिए समस्या खड़ी हो सकती है।

टीम इन सिटी

मेरठ में लगातार चौथे साल रणजी मैच की मेजबानी मिली है। हालांकि 2008 से पहले भी मेरठ में रणजी मैच हुए हैं लेकिन पिछले तीन सालों की सफलता के बाद चौथे साल भी मेजबानी दी गई है। यूपी और सौराष्ट्र दोनों ही टीम देर रात सिटी में पहुचीं। मैच बेशक, गांधी पार्क में हैं लेकिन दोनों ही टीमें शहर के विक्टोरिया पार्क में नेट प्रेक्टिस करेंगी। सौराष्ट्र की टीम में मंगलवार की सुबह जबकि यूपी की टीम शाम को नेट प्रेक्टिस करेगी।

ग्राउंड तैयार, सरधना गेट से एंट्री

यूपी और सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच के लिए गांधी पार्क का मैदान तैयार हो चुका है। अब सिर्फ दोनों तरफ साइड स्क्रीन लगना बाकी है। सरधना रोड गेट से कोई भी मैच देखने के लिए ग्राउंड में एंट्री कर सकता है हालांकि अंदर आने के बाद दर्शकों के लिए अलग और वीआईपी पास धारकों के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

‘गल्र्स के लिए अलग स्टैंड’

गल्र्स को रणजी मैच की ओर अटै्रक्ट करने के लिए आयोजकों ने अलग व्यवस्था की है। गल्र्स के लिए अलग से वीवीआईपी स्टैंड पवेलियन के ठीक पास बनाया गया है।

साढ़े नौ बजे शुरु होगा मैच

यूपी और सौराष्ट्र के बीच रणजी मैच 10 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे शुरु होगा। सोमवार को हुई पत्रकार वार्ता में डीसीए सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह सुबह 8:50 बजे शुरू हो जाएगा। जो सवा नौ बजे तक चलेगा। उदघाटन समारोह के चीफ गेस्ट मेजर जनरल आरएन सिंह रहेंगे। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव संजय रस्तोगी मौजूद रहे।

क्चद्गह्यह्ल 'क्कह्वठ्ठष्द्ध' ह्रद्घ ङ्खद्गह्यह्ल क्क

- रणजी मैच में देखने को मिलेंगे वेस्ट यूपी के पंच रत्न

- वल्र्ड फेम खिलाडिय़ों को शहर में खेलते देखेंगे मेरठी

मेरठ। 10 नवंबर से शहर के गांधी पार्क मैदान में आयोजित होने वाले रणजी मैच में वेस्ट के खिलाडिय़ों की धूम रहेगी। कभी ईस्ट और सेंट्रल यूपी से सजी रहने वाली यूपी की टीम में अब वेस्ट का दबदबा है।

 

सुरेश रैना - मुरादनगर के इस बल्लेबाज को हाल ही में यूपी रणजी टीम की कमान सौंपी गई है। इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से सौ से अधिक वन डे खेल चुके वेस्ट के इस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

सुदीप त्यागी - गाजियाबाद के मूल निवासी इस तेज गेंदबाज का मेरठ से पुराना नाता रहा है। मेरठ के ही विक्टोरिया पार्क में पै्रक्टिस करते हुए सुदीप ने टीम इंडिया तक का सफर तय किया। टीम इंडिया की ओर से चार वनडे खेल चुके सुदीप की पहचान घातक तेज गेंदबाज के रुप में है. 

पीयूष चावला - टीम इंडिया के लेग स्पिनर पीयूष चावला भी वेस्ट यूपी से ही ताल्लुक रखते हैं। मुरादाबाद के इस गेंदबाज ने अपनी घातक लेग स्पिन से दिग्गज बल्लेबाजों को भी परेशान किया है।

परविंदर सिंह - परविंदर सिंह यूपी की रणजी टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई बार नाजुक मौकों पर टीम को उबारा है। हाल ही में पंजाब के खिलाफ रणजी मैच में शानदार सेंचुरी ठोंकी है।

प्रवीण कुमार - टीम इंडिया के स्ट्राइक गेंदबाज। पैर में चोट लगने की वजह से वल्र्ड कप में नहीं खेल पाए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ गेंद और बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा।

वल्र्ड फेम इन सिटी

मो। कैफ - टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बैट्समैन और सौ से अधिक वनडे खेल चुके मो। कैफ पहले भी मेरठ आ चुके हैं। रक्षात्मक बैटिंग और किसी भी परिस्थितियों से टीम को उबार निकालना इनकी खासियत है।

 

रविन्द्र जड़ेजा - टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर को आईपीएल की खोज माना जाता है। राजस्थान रॉयल की ओर से खेलने वाले रविन्द्र ने आलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। हाल ही में इंग्लैड के खिलाफ एकदिवसीय सीरिज में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आरपी सिंह - टीम इंडिया के इस खब्बू गेंदबाज ने वर्ष 2007 में ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप में भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में पंजाब के खिलाफ हुए रणजी मैच में आरपी सिंह ने पहली पारी में पंजाब के पांच विकेट झटककर अपनी घातक गेंदबाजी और जबरदस्त फॉर्म के संकेत दिए हैं।

अन्य

इनके अलावा प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, सुदीप त्यागी, सुरेश रैना भी टीम इंडिया की कैप ले चुके हैं।