- ट्यूजडे को बीसीसीआई की एफिलिएशन कमेटी के सामने रखा मजबूत पक्ष

देहरादून, उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता देने को लेकर स्टेट की चारों क्रिकेट एसोसिएशंस ने बीसीसीआई एफिलिएशन कमेटी के सामने मजबूती से अपने-अपने पक्ष रखे. कमेटी मेंबर्स ने क्रिकेट एसोशिएशंस से अलग-अलग वार्ता कर तमाम बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. दो दिनों तक एसोसिएशंस के साथ रायशुमारी कर कमेटी अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेगी. इसके बाद किसी एक एसोसिएशन की मान्यता पर बीसीसीआई की मुहर लगनी है.

बीसीसीआई को रिपोर्ट सौंपने के बाद तय होगा

नंदा की चौकी स्थित एक होटल में पिछले दो दिनों से बीसीसीआई की एफिलिएशन टीम के मेंबर सबा करीम व अंशुमन गायकवाड़ उत्तराखंड की चार क्रिकेट एसोसिएशंस से मान्यता को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. ट्यूजडे को सुबह करीब नौ से 11 बजे तक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशंस के मेंबर्स के साथ बैठकों का दौर जारी रहा. यूसीए की तरफ से अध्यक्ष रामशरण नौटियाल व सचिव दिव्य नौटियाल बैठक में शामिल रहे. पहले से निर्धारित कई प्वाइंट्स पर कमेटी के मेंबर्स ने चर्चा की. उसके बाद सवाल जवाब हुए. कमेटी ने एसोसिएशन से क्रिकेट में योगदान, ग्राउंड सहित दावेदारी को लेकर रिपोर्ट भी मांगी. करीब सवा ग्यारह बजे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और यूनाईटेड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय गुंसाई ने एक साथ बीसीसीआई एफिलिएशन कमेटी मेंबर के साथ बैठक कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने क्रिकेट के किए योगदान, एक्सपीरियंस व अपनी फ्यूचर प्लानिंग भी पेश की. क्रिकेट एससोसिएशन की ओर से पीसी वर्मा, प्रभारी सचिव महिम वर्मा, संजय गुसाई, अवनीश वर्मा शामिल रहे. पहले दिन उत्तरांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चंद्रकांत आर्य भी उत्तराखंड एफिलिएशन टीम के समक्ष अपना दावा पेश कर चुके हैं.