आईसीसी तक पहुंचाई अपनी बात

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आईसीसी से अपने घरेलू मैचों में सबस्टिट्यूट खिलाड़ी को खिलाने की इजाज़त मांगी है। साथ ही इस खिलाड़ी के बैटिंग और बॉलिंग करने को लेकर भी अपना पक्ष रखा है। वैसे जहां तक संभव है आईसीसी इस मांग को ठुकरा दे लेकिन अगर यह स्वीकार कर लिया जाता है। तो क्रिकेट इतिहास में यह सबसे बड़ा बदलाव होगा। फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नियमित खिलाड़ी को सर में चोट लगने से चक्कर आने की सूरत में सबस्टिट्यूट खिलाड़ी को उसकी जगह बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करने की इजाजत को लेकर काफी आशावान है।

क्या है नियम

क्रिकेट के मूल सिद्धांत के अनुसार टीम में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही शामिल किए जाते हैं। और नाम तय हो जाने के बाद वही 11 खिलाड़ी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इसलिए सबस्टिट्यूट खिलाड़ी को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी करने की इजाज़त नहीं है। सिर्फ़ नियमित खिलाड़ी के चोटिल होने की सूरत में फ़ील्डिंग सबस्टिट्यूट की इजाज़त है। बावजूद इसके क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस चलन को बदलना चाहती है। ऐसे में आईसीसी इस मामले पर क्या फैसला लेगी इसपर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk