स्वीकृति की जरूरत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तों को एक बार फिर सुधारना चाहता है। ऐसे में बीसीसीआई ने आगामी पांच वनडे और दो टी-20 के लिए अगले माह पाक टीम को बुलाने का मन बना लिया है। हालांकि अभी वह इस मामले में सरकार के फैसले के बाद ही अपना फैसला लेगी। दिसंबर में सीरीज की योजना पर बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर का कहना है कि सीरीज का आयोजन भारत सरकार से स्वीकृति मिलने पर ही निर्भर करेगा। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए सरकार की स्वीकृति की जरूरत पड़ेगी और बोर्ड का फैसला सरकार के रुख पर निर्भर करेगा। इस संबंध में हाल ही में बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद मनोहर का कहना है कि, 'पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का क्या होता है उसके आधार पर उन्हें फैसला करना होगा।

अंत सात दिसंबर को

वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज का अंत सात दिसंबर को होगा। इसके बाद जनवरी में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने का कार्यक्रम रखा गया है। इससे बीसीसीआई को कुछ समय मिल सकता है जहां वह एक अन्य घरेलू सीरीज का आयोजन करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान को भारत की मेजबानी करनी है। हालांकि इस दिशा में शिवसेना का विरोध जारी है। जिससे शिवसेना के विरोध के कारण इस मुद्दे पर मनोहर और पीसीबी से बात नहीं हो पा रही है। पीसीबी प्रमुख शहरयार खान के बीच पिछले महीने होने वाली बातचीत भी कैंसिल हो गई थी। हालांकि अब सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई भारत सरकार से इस मामले में बातचीत करने की तैयारी में है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk