- होली खेलने की जगह चिपके रहे टीवी से मैच के शौकीन

- शुक्रवार को व‌र्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत ने बढ़ाया होली का आनंद

ALLAHABAD: क्रिकेट व‌र्ल्ड कप का नशा ऐसा है कि इसके असर से कोई नहीं बच सकता है। होली के पहले दिन फ्राइडे को भी इसकी झलक देखने को मिली। खासतौर पर युवाओं में होली से ज्यादा व‌र्ल्ड कप में इंडिया और वेस्टइंडीज के मैच को लेकर क्रेज दिखा। फ्राइडे को सिटी में बड़ी संख्या ऐसी क्रिकेट फैंस की रही जिन्होंने पहले दिन रंग खेलने से बेहतर घर पर फैमिली और दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच को इंज्वाय किया। कीडगंज में राहुल द्विवेदी ने भी मैच के लिए खास तैयारी की थी। उन्होंने अपने खास दोस्तों को भी मैच देखने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया था। जहां उन्होंने होली के दिन उन्होंने मैच का लुत्फ उठाया।

मैच के साथ पार्टी का लुत्फ

व‌र्ल्ड कप में इंडिया का मैच वैसे भी क्रिकेट फैंस के लिए किसी पार्टी टाइम से कम नहीं होता है। ऐसे में अगर होली जैसे त्योहार का समय हो तो पार्टी का मजा भी दो गुना हो जाता है। फ्राइडे को ऐसा नजारा भी बेहद आम रहा। कई लोग अपने घरों में फैमिली के साथ मैच को इंज्वाय करते रहे। अल्लापुर में रहने वाले रूपेश ने बताया कि उन्होंने बताया कि चार सालों में ऐसा मौका मिलता है। ऐसे में होली में रंग खेलने का मजा तो सैटरडे को भी उठाया जा सकता है। इसलिए घर पर फैमिली मेंबर्स के साथ बैठकर मैच देखना ही सबसे ज्याद बेहतर प्लान रहा। उन्होंने बताया कि उनके ज्यादातर दोस्तों ने पहले से ही होली खेलने का प्रोग्राम सैटरडे के लिए पोस्टपोंड कर रखा था। इसलिए किसी को कोई दिक्कत भी नहीं हुई। मैच में इंडिया के जीतने के बाद होली के जश्न का आनंद भी कई गुना बढ़ गया।