कानपुर। क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी आए और गए मगर पहचान सिर्फ उन्हें मिल जो कुछ अनोखा कर गए। ऐसे ही एक होनहार खिलाड़ी थे सर जैक होब्स। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जैक होब्स का जन्म 16 दिसंबर 1882 को कैंब्रिज में हुआ था। होब्स उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जिनका टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले बल्लेबाजी औसत 55 से भी ज्यादा था। होब्स ने इंग्लैंड के लिए पहली बार 1908 में खेलना शुरु किया था। वह करीब 22 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान उन्हें 61 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें होब्स ने 56.94 की औसत से 5410 रन बनाए। इस दौरान होब्स के बल्ले से 15 शतक और 28 अर्धशतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 211 रन है। दाएं हाथ के बल्लेबाज होब्स को फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में होब्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, होब्स ने 834 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेलकर 61,760 रन अपने नाम किए। इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर काफी पीछे हैं। सचिन के नाम सिर्फ 25,396 रन दर्ज हैं। यही नहीं होब्स ने प्रथम श्रेणी मैचों में 199 शतक लगाए थे।

16 दिसंबर : एक ने बनाए सचिन से 30,000 ज्यादा रन,तो दूसरी ने तेंदुलकर से 13 साल पहले जड़ दी थी वनडे डबल सेंचुरी

1997 में पहला वनडे दोहरा शतक

16 दिसंबर 1997 को मुंबई में महिला वर्ल्ड कप का 18वां मैच खेला जा रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क की टीमें आमनेःसामने थीं। कंगारु कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेलिंडा क्लाॅर्क बैटिंग करने आई। बेलिंडा पहले ओवर से लेकर आखिरी ओवर तक क्रीज पर टिकी रहीं। इस दौरान उन्होंने वो ऐतिहासिक पारी खेली जिसे क्रिकेट मैदान पर किसी ने नहीं देखा था। इस मैच में बेलिंडा ने 229 रनों की पारी खेली। इसी के साथ बेलिंडा वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बन गई। इससे पहले किसी पुरुष खिलाड़ी ने भी वनडे में डबल सेंचुरी नहीं मारी थी। हालांकि सचिन तेंदुलकर साल 2010 में वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे।

16 दिसंबर : एक ने बनाए सचिन से 30,000 ज्यादा रन,तो दूसरी ने तेंदुलकर से 13 साल पहले जड़ दी थी वनडे डबल सेंचुरी

क्रिकेट इतिहास में 15 दिसंबर : वनडे में बने 825 रन, क्रिकेटर जिसने खेला देश के लिए टेनिस

जानें क्या होती है 'ड्राॅप इन' पिच, जिस पर खेला जा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk