-डीजल शेड की टीम को 68 रनों से हराया

-इज्जतनगर रेलवे स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

बरेली:

इज्जतनगर रेलवे स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय अन्तर विभागीय सीमित ओवर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच संडे को यंांत्रिक कारखाना एवं डीजल शेड के बीच खेला गया. जिसमें यांत्रिक कारखाना की टीम ने डीजल शेड की टीम को 68 रनों से हराकर प्रतियोगिता जीत ली. इस मौके पर रेलवे सभी अफसर और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

वसीम मैन ऑफ द मैच

यांत्रिक कारखाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी डीजल शेड की टीम को दिया. प्रतिद्वंदी टीम 18.5 ओवर में 136 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई. यांत्रिक कारखाना की टीम ने 68 रनों से एक तरफा मुकाबला जीत लिया. यांत्रिक कारखाना की ओर से वसीम ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन एवं जुगल किशोर ने नावाद 33 रनों का योगदान दिया. मनोज व अरविंद ने तीन-तीन तथा वैभव ने दो विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच वसीम का दिया गया. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब विद्युत विभाग के मुकुल शुक्ला जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब यंत्रालय के मनोज कोहली को दिया गया. डीआरएम दिनेश कुमार सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडि़यों के पुरस्कृत कर सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाडि़यों ने अच्छे खेल प्रदर्शन के साथ खेल भावना का भी परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार खिलाडि़यों ने अच्छी टीम एवं खेल भावना के साथ प्रतिभाग किया है. उसी प्रकार रेलवे भी टीम के रूप में काम करती है और यही खिलाड़ी रेलवे के कायरें के निष्पादन में भी ऐसी ही टीम भावना का प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (सवारी एवं माल डिब्बा) एवं मंडल क्रीड़ी अधिकारी गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सीएल साह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सुमित गर्ग, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) डीके पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नीतू, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) एके सिंह सहित मंडल के अधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे.