अब ले चुके हैं संन्यास
बीसीसीआइ सूत्र ने कहा, ‘एकमुश्त लाभार्थ योजना उन खिलाडिय़ों तक सीमित थी, जिन्होंने 2003-04 तक निश्चित संख्या में घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और अब संन्यास ले चुके हैं. इसका लाभ हालांकि 2012 में दिया गया. रविवार को कोलकाता में कार्य समिति की बैठक में सुझाव दिया गया कि इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है जिससे कि कुछ और खिलाडिय़ों को लाभ हो जिन्होंने कट ऑफ तारीख तक संन्यास नहीं लिया था. बैठक में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन खबरों के मुताबिक पांच खिलाडिय़ों साईराज बहुतुले, वसीम जाफर, अमोल मजूमदार, संजय बांगर और एस श्रीराम को इस योजना का लाभ मिल सकता है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk