वेंगसरकर को लिखित शिकायत

जानकारी के मुताबिक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मैच के बाद क्यूरेटर सुधीर नाईक ने टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री के बीच झड़प का मामला सामने आया है। जिसको लेकर क्यूरेटर सुधीर नाईक ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से शिकायत है। उनका कहना है कि डायरेक्टर रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने दक्षिण अफ्रीका से भारतीय टीम की हार के बाद उनके साथ गाली गलौज की है। एमसीए उपाध्यक्ष दिलीप वेंगसरकर को लिखित शिकायत देते हुए नाईक का कहना है कि शनिवार शाम को जब शास्त्री और अरूण ने पिच देखी तो वे गुस्सा हो गए थे। वे पिच पर पानी डालने को कहने लगे लेकिन उन्हें पानी डालना ठीक नहीं लगा। जिससे उन्होंने पानी नहीं डलवाया। इसके बाद जब टीम इंडिया मैच हार गई तो शास्त्री ताना मारते हुए कहने लगे थे कि "शानदार पिच" फिर मराठी में गाली दी।

इस मामले पर बोर्ड गौर करेगा

वहीं इस पूरे मामले को लेकर कहा जा रहा हे कि बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसे गंभीरता से लिया है। कल उनका कहना था कि सुधीर नाईक के साथ रवि शास्त्री की कथित बहस के मामले पर बोर्ड गौर करेगा। इतना ही नहीं इस पूरे मामले की जांच की जाएगी और नियमों के तहत दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि पिछले छह महीने में उन्होंने साफ कह दिया है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। क्रिकेट के अधिकारियों से लेकर खिलाड़ियों का ऐसा रवैया अशोभनीय है। उनके इस कृत्य से दुनिया भर में क्रिकेट की साख पर दाग लगता है। सूत्रों की मानें तो इस साल की शुरुआत में पर्थ में विश्व कप के दौरान पत्रकार को विराट कोहली के अपशब्द बोला था। जिससे उन पर कड़ी कार्यवाई हुई थी। ऐसा ही रवि शास्त्री पर भी हो सकता है।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk