क्रिकेट के नियमों के पेट्रन एमसीसी की स्थापना के लगभग 225 साल बाद अब इस खेल के नियम जल्द ही हिंदी में भी उपलब्ध होंगे. क्रिकेट के नियम अभी अंग्रेजी सहित दुनिया की 13 भाषाओं में उपलब्ध हैं लेकिन इनमें एशियाई देशों- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की राष्ट्रभाषाएं शामिल नहीं हैं.

ये चारों देश इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) के टेस्ट खेलने वाले दस देशों में शामिल हैं और यहां क्रिकेट को धर्म माना जाता है. दिलचस्प तथ्य यह है कि एमसीसी के पास भारत की एक भाषा गुजराती में क्रिकेट के नियम उपलब्ध हैं. इसका कारण लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट में गुजराती समुदाय के लोगों का दबदबा हो सकता है. इनके अलावा फ्रॉन्स, हॉलैंड, पुर्तगाल, डेनमार्क, इटली, जर्मनी, स्पेन, जापान, इंडोनेशिया, मलयेशिया और स्लोवेनिया की भाषाओं में नियम उपलब्ध हैं,

जबकि इन देशों में यह क्रिकेट लोकप्रिय नहीं है। अब बीसीसीआई ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही एमसीसी को नियमों का हिंदी अनुवाद उपलब्ध कराएगा. एमसीसी ने भी साफ किया है कि अनुवाद मिलते ही वह इसे अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर देगी. बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रो. रत्नाकर शेट्टी ने कहा, 'बीसीसीआई के पास दो पूर्व अंपायरों प्रो. आर. एस. राठौड़ और एस. के. बंसल का अनुवाद किया गया हिन्दी संस्करण है. एमसीसी ने अपने नियमों में संशोधन किया है और हम भी उसी हिसाब से इसका अपडेट करने की प्रक्रिया में हैं.'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk