RANCHI : सिटी के धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को भी टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है। इस सिलसिले में बीसीसीआई की टीम वेडनसडे को स्टेडियम के ग्राउंड का जायजा लेगी। इससे पहले ट्यूज्डे को टीम ने स्टेडियम में लाइटिंग सिस्टम का जायजा लिया। बीसीसीआई टीम की रिपोर्ट पर ही यहां टेस्ट मैच आयोजित किए जाएंगे।

टीम में हैं चार मेंबर

जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के इंस्पेक्शन के लिए बीसीसीआई की चार मेंबर्स की टीम आएगी। इसमें एक्स इंटरनेशनल क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ के अलावे जेस रीगो, एमवी श्रीधर और अनिरुद्ध चौधरी शामिल हैं। ऐसी उमीद है कि स्टेडियम का जायजा लेने के बाद इसे टेस्ट मैचेज की मेजबानी दिए जाने संबंधी अनाउंसमेंट कमिटी कर सकती है।