लिस्ट में नाम नहीं, उतार दिया ग्राउंड पर
जीसीए के सेक्रेट्री विनय सिंह ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में गोरखपुर टाइगर्स टीम ने पार्टिसिपेट किया था। लीग का 25 मई को गोरखपुर टाइगर्स और सिटी बिल्डर्स के बीच मैच था। मैच में गोरखपुर टाइगर्स की टीम में जुनैद का नाम नहीं था, इसके बावजूद कैप्टन पंकज ने उसे ग्राउंड पर उतार दिया। साथ ही टीम के अभिषेक, विपिन, गोविंद, फिरोज दूसरी डिस्ट्रिक्ट से रजिस्टर्ड होने के बावजूद यहां खेल रहे थे, इसके लिए उन्हें सस्पेंड किया गया। मैच के अंपायर सुनील शर्मा, अमजद और स्कोरर राजेश उपाध्याय को भी सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उन्होंने जानकारी होने के बावजूद इसे छिपा कर रखा। साथ ही अपोजिट टीम के कैप्टन अजीत यादव को नोटिस भेजा गया है। इस मामले की जांच एसोसिएशन के विनय सिंह, अंबिकेश धर दूबे और अरुण मिश्रा ने की।

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में शीला स्पोर्ट्स एकेडमी टीम ने पार्टिसिपेट नहीं किया था। लीग में गोरखपुर टाइगर्स टीम खेल रही थी। जिसे सिर्फ शीला स्पोर्ट्स एकेडमी ने फाइनेंस किया था।
बशीर अहमद, सेक्रेट्री शीला स्पोर्ट्स एकेडमी

 

report by : kumar.abhishek@inext.co.in