- अधिवक्ताओं ने डीएम पोर्टिको में डॉक्टर्स के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

- डीएम को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

बीएचयू के जूनियर डॉक्टर्स द्वारा अधिवक्ता के बेटे पर जानलेवा हमले के मामले में वकील लामबंद हैं। गुरुवार को संयुक्त बार की बैठक में वकीलों ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जुलूस की शक्ल में डीएम पोर्टिको पहुंचे और सभा की।

कार्रवाई नहीं तो तेज होगा आंदोलन

बार सभागार में गुरुवार को संयुक्त बार की साधारण सभा बुलाई गई। सभा का प्रस्ताव देने वाले बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने मारपीट की घटना की निंदा की। इस दौरान डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव ने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में जुटे अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला और डीएम पोर्टिको तक गए। एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इसके बाद डीएम पोर्टिको में अधिवक्ताओं ने सभा भी की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। सभा की अध्यक्षता बनारस बार अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव व संचालन महामंत्री रजनीश मिश्रा ने किया। सभा में बार कौंसिल के निवर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार के महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी, शैलेंद्र सिंह, धनंजय शर्मा, मृत्युंजय दुबे, हृदयानंद यादव, देशरत्‍‌न श्रीवास्तव, डीएन यादव, संजीवन यादव, सुनील मिश्रा, विनोद पांडेय भैयाजी, बबलू पांडेय आदि अधिवक्ता शामिल रहे।