- पूर्व सांसद की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

- एसएसपी ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

VARANASI

सारनाथ रजनहिया में हुए फूफा और भतीजे के मर्डर के मामले में पुलिस की निष्क्रियता से नाराज परिजनों

का धैर्य जवाब दे दिया। मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर आए। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दिया। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और शीघ्र कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

जमकर की नारेबाजी

सारनाथ में अज्ञात हत्यारों ने

रजनहिया में शराब के ठेके के बाहर चखना बेचने वाले बसंता यादव और उसके भतीजे राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें छापेमारी में लगी हुई हैं लेकिन हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है। इससे नाराज परिवार के लोग चंदौली के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। एसएसपी के बुलाने पर उनके कार्यालय पहुंचे। शिकायत किया कि कार्रवाई के नाम पर पुलिस कुछ नहीं कर सकी है। सिर्फ छानबीन जारी होने की बात कही जा रही है। एसएसपी ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।