- दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के साथ हुआ गंगा जनजागरण का शुभारंभ

गंगा जनजागरण यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को दशाश्वमेध घाट पर सुबह गंगा पूजन व आरती के साथ हुआ। आठ दिवसीय जनजागरण यात्रा का समापन 18 मई को संगम तट प्रयाग में मां गंगा की आरती के साथ होगा। यह यात्रा गाजीपुर जिलों के दोनों तटों से होते हुए रास्ते में पड़ने वाले नगर, ग्राम मौजा के तटीय नागरिकों के बीच गंगा की वास्तु स्थिति को दर्शाया जाएगा। वर्तमान से लेकर गंगा के भविष्य पर संवाद भी किया जाएगा। शुभारंभ के मौके पर स्वामी रामेश्वरी पुरी, स्वामी संतोष दास, जगदीश्वरानंद, सुभोष धानंद, निर्मला दास, मेयर मृदुला जायसवाल, पूर्व विधायक श्याम देव राय चौधरी आदि रहे। प्रांत संयोजक हरिओम ने बताया कि यह अभियान अपने प्रांत को को मां गंगा की समस्याओं से जोड़ने का प्रयास होगा। इस मौके पर गंगा सेवा निधि के हनुमान यादव, राजेश शुक्ला, शिवदत्त द्विवेदी, गोकुल शर्मा, पार्षद नरसिंह दास, राहुल सिंह, डॉ। हरेंद्र राय, अशोक यादव, शोभनाथ ओझा, अमिताभ आदि रहे।