- कर्मचारियों ने चलता छोड़ दिया था कंप्यूटर, शॉर्ट सर्किट से लगी आग

- रिकार्ड रूम के दस्तावेज सुरक्षित, 50 लाख की क्षति का अनुमान

VARANASI

मंडुवाडीह के लहरतारा इलाके में एलआईसी की शाखा में सोमवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यों ने घंटे भर के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। अनुमान है कि अगलगी से 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

धुआं निकलता देख दी सूचना

लहरतारा शाखा के भवन के बगल में रहने वाले महेंद्र सिंह ने सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे सूचना दी कि बिल्डिंग के कंप्यूटर कक्ष से धुआं निकल रहा है। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची मगर तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। फायर सर्विस के अधिकारी बीएन पटेल व अन्य कर्मचारियों ने हाईप्रेशर फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। आग से ऑफिस के फर्नीचर, दो दर्जन कंप्यूटर समेत काफी सामान खाक हो गये। शाखा प्रबंधक लक्ष्मण राम ने बताया कि 50 लाख रुपये से ज्यादा की क्षति हुई है।

बच गए दस्तावेज

फायर अफसरों के मुताबिक, हादसे का कारण प्रथमदृष्ट्या कर्मचारियों की लापरवाही नजर आ रही है। ऑफिस में कंप्यूटर खुले थे और बिजली का मेन कटआउट भी नहीं निकाला गया था। शाखा प्रबंधक ने बताया कि आग रिकार्ड रूम तक नहीं पहुंच सकी। इसलिए उसमें रखी सभी फाइलें और रिकॉर्ड सुरक्षित हैं।