-आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी लंका पुलिस

- सीसी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाला जा रहा

सुंदरपुर नेवादा स्थित एक अपार्टमेंट के फ‌र्स्ट फ्लोर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड राजेश कुमार सिंह (42 वर्ष) ने ऑफिस के भीतर दोनों हाथ का नस कैंची से काट जान दे दी। गुरुवार को सुबह ब्रांच मैनेजर शिव कुमार वर्मा ऑफिस पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर लंका ने दरवाजा तोड़वाकर शव को कब्जे में लिया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कर्मचारियों व डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की लेकिन कोई खास सुराग हाथ नहीं लग सका। गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत सतना गांव निवासी राजेश कुमार सिंह छह महीने पहले इनोविजन सिक्योरिटी लिमिटेड में गार्ड की नौकरी शुरू की। नेवादा स्थित एक गोल्ड फाइनेंस कंपनी में दो शिफ्ट में 15-15 दिन की ड्यूटी करते थे। काम खत्म होने के बाद वह अंदर ही रहता था। सुबह कर्मचारियों के आने पर दरवाजा खोलता था। बुधवार की शाम ब्रांच बंद होने के बाद वह अंदर ही सो गया। रात में किसी समय कपड़ा उतारने के बाद गला में पहने माला को भी उतारकर टेबल पर रख दिया। उसके बाद नई कैंची से दोनों हाथ का नस काट कर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को सुबह में जब कार्यालय को खोलने के लिए ब्रांच मैनेजर शिव कुमार, असिस्टेंट मैनेजर इंद्रजीत के साथ पहुंचे तो काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश की तो मामले की जानकारी हुई। अंदर कैश काउंटर के पास फर्श पर शव पड़ा था। इंस्पेक्टर ने ब्रांच में लगे लाकर में रखी धनराशि और गोल्ड की जांच कराई तो सब सुरक्षित मिला। पुलिस आत्महत्या का कारण मान घटना के कारणों को पता लगाने में जुटी हुई है।

-------------------

अकेले रहता था मृतक

राजेश पहले मुंबई में रहकर नौकरी करता था लेकिन बीते कुछ सालों से गांव में आकर रहने लगा। सिक्योरिटी कंपनी में छह महीने से नौकरी करने के दौरान सुंदरपुर में ही किराए का कमरा भी लिया था मगर अक्सर दफ्तर में ही रहता था। राजेश की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी प्रतिभा, बेटा ऋषि, बेटी रिया व सिया का रो रोकर बुला हाल था। पुलिस द्वारा गार्ड का बैग चेक करने पर बीएचयू में इलाज करवाने का पर्ची और नई कैंची सहित कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है।