- एसएसबी ने तस्कर व बच्चों को नेपाल पुलिस के सुपुर्द किया

BANBASA: एसएसबी ने तीन नाबालिगों को ले जा रहे एक मानव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी ने तस्कर को नाबालिगों के साथ नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

मानव तस्करी का मामला

एसएसबी 57वीं वाहिनी ई कंपनी को सूत्रों से सूचना मिली कि नेपाल से कुछ बच्चों को भारत लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसएसबी ने चेक पोस्ट पर तैनात जवानों को अलर्ट कर दिया। इसी बीच नेपाल से एक वाहन आते दिखाई दिया। वाहन में तीन नाबालिगों के साथ एक व्यक्ति बैठा था। चारों को वाहन से उतारकर उनसे पूछताछ की तो उस व्यक्ति ने अपना नाम गोपाल लोहार (33) पुत्र नरूवा लोहार निवासी जिला दारचुला नेपाल बताया। तीनों नाबालिग भी जिला दारचुला नेपाल के रहने वाले हैं। पकड़े गये तस्कर गोपाल ने बताया कि वह इन बच्चों को शिमला में काम देने के बहाने हल्द्वानी ले जा रहा था। पूछताछ में पता चला कि वह इन बच्चों को घर में बिना बताए लाया है। कंपनी प्रभारी रूपेश शर्मा के मुताबिक पूछताछ में मामला मानव तस्करी से जुड़ा पाया गया, इसलिए तीनों नाबालिग बच्चों और तस्कर को नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।