-रोहनिया व चोलापुर में आकाशीय बिजली से तीन मरे, युवती भी झुलसी

मानसून की दस्तक और मौसम की तपिश कम होने के साथ मंगलवार को थोड़ी राहत तो पहुंची। मगर ग्रामीण क्षेत्रों में आसमान से मौत भी बरसी। रोहनिया और चोलापुर में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली से दो बच्चों और एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवती झुलस गई।

रोहनिया के असवारी गांव में 12 साल का लहरी पटेल पुत्र मालिक पटेल दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी समय बिजली गिरी और वह अचेत हो गया। परिवार के लोग अस्पताल ले गए मगर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहनिया के ही औढ़े गांव में 13 साल की सुनीता भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चोलापुर के तेवर गांव में बिजली गिरने से 25 साल के इरशाद नामक युवक की मौत हो गई। इरशाद की छह महीने पहले शादी हुई थी। हादसे में शहाना नामक युवती भी झुलस गई।