- पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तरफ से बालू ठेकेदार को धमकी का मामला

- लखनऊ पहुंची पुलिस टीम ने की महिला से पूछताछ

VARANASI

दशाश्वमेध के जंगमबाड़ी इलाके में बालू ठेकेदार अरविंद तिवारी को कमीशन के लिए धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर एक मजदूर की पत्‍‌नी के नाम से था। पुलिस ने मजदूर और उसकी पत्‍‌नी से भी पूछताछ की है।

ठेकेदार अरविंद तिवारी ने दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति ने नौ जून को उन्हें फोन कर लखनऊ जेल में आकर मिलने को कहा और 2014 में बालू के ठेके में कमीशन मांगा। धमकी से ठेकेदार का पूरा परिवार सहमा हुआ था। इस मामले को खुद डीजीपी ने संज्ञान लिया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और दशाश्वमेध पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना हो गई। जांच में नंबर की लोकेशन लखनऊ के गोसाईगंज में मिली। पता चला कि नंबर एक मजदूर की पत्‍‌नी के नाम पर एलॉट है। फिलहाल पुलिस टीम जांच में लगी हुई है।