- वाहन चालकों को बताया, रहें सावधान

- लोगों को बताते रहे कि कैसे काम करता है उचक्कों का गिरोह

दो दिन में टप्पेबाजी की तीन घटनाओं के बाद गुरुवार को कैंट इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने जनता को जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया। सादे कपड़ों में फुट पेट्रोलिंग के दौरान वह वाहन चालकों को बताते रहे कि उचक्के उनके साथ किस तरह से घटना कर सकते हैं।

अर्दली बाजार में फुट पेट्रोलिंग के दौरान इंस्पेक्टर ने एक इनोवा में बैठे व्यक्ति को बताया कि उनकी गाड़ी से आगे इंजन ऑयल रिसकर सड़क पर फैल गया है। इतना सुनते ही वह व्यक्ति चालक का इंतजार किए बिना गाड़ी से उतर पड़ा और इंजन के पास जा पहुंचा। इंस्पेक्टर ने इसके बाद उन्हें अपना परिचय दिया और बताया कि ऐसे किसी की भी बात सुनकर गाड़ी से न उतरें। अगर उतरना जरूरी हो तो गाड़ी लॉक जरूर कर दें। यह तरीका उन्होंने भोजूबीर, नदेसर आदि बाजारों में भी इस्तेमाल किया और लोगों को समझाया कि किस तरह उचक्के आसानी से उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। इंस्पेक्टर ने सभी फैंटम और चौकी प्रभारियों को भी आगाह किया कि दिन और शाम के व्यस्त घंटों में अपने क्षेत्र में जरूर सक्रिय रहें।