-फ्लाईओवर हादसे में इंजीनियर्स की गिरफ्तारी के बाद ट्रैफिक विभाग के अफसरों की भी होगी जांच

-सीबीआरआई के अफसरों का बयान लेने रुड़की जाएगी क्राइम ब्रांच

कैंट फ्लाईओवर हादसे में सेतु निगम के आला अधिकारियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच की विवेचना आगे बढ़ रही है। हादसे पर बयान देने वाली सीबीआरआई (सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट) की टीम का भी बयान दर्ज किया जाएगा। इसके लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम रुड़की जाएगी। सूत्रों की मानें तो हादसे में अभी ट्रैफिक और प्रशासन से जुड़े अफसरों-कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

यातायात विभाग को भी बताया दोषी

सीबीआरआई की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को क्राइम ब्रांच ने पूर्व चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, अन्य आला अधिकारियों और ठेकेदार समेत 8 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रिपोर्ट में अभियंताओं की लापरवाही को हादसे की वजह बताया गया था। प्रकरण में जांच आगे बढ़ रही है। सेतु निगम के इंजीनियरों का कहना है कि प्रकरण में डायवर्जन न देने के लिए प्रशासन और यातायात विभाग भी बराबर का दोषी है। हालांकि सेतु निगम के गिरफ्तार हुए अफसर निर्माण स्थल के निरीक्षण या डायवर्जन की मांग संबंधी कागजात नहीं दिखा पाए। दूसरी तरफ, प्रशासन और पुलिस की तरफ से इन्हें बार-बार चेतावनी दी गई थी और सिगरा थाने में मुकदमा भी लिखाया गया था। हालांकि अफसरों का दावा है कि प्रकरण में जो भी दोषी होंगे वह कार्रवाई के दायरे में जरूर आएंगे।

बाक्स--