- फूलपुर थाने से गैंगस्टर मामले में हो रही थी तलाश

- कैंट से बाइकें चुराकर चोलापुर में छिपाता था गिरोह

कैंट पुलिस ने सोमवार को 15 हजार के इनामी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद हुई। फूलपुर थाने से गैंगस्टर के आरोपी राजकुमार पटेल की लंबे समय से तलाश हो रही थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया गैंग के मेम्बर कैंट क्षेत्र से बाइक्स चुराकर चोलापुर के गोसाईपुर स्थित बगीचे में छिपा देता था। ग्राहक मिलने पर इनको को बेच दिया जाता था। इंस्पेक्टर कैंट राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र से कई दिनों से बाइक चोरियों की घटनाओं पर अधिकारियों ने रोकथाम के निर्देश दिए थे। बाइक चोरों की तलाश में लगी टीम को रविवार की रात कुछ सुराग मिले। जेपी मेहता पार्क के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन लोगों को रोका गया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ। उसकी पहचान राजकुमार पटेल के रूप में हुई। उसके खिलाफ दर्जन भर मुकदमें दर्ज हैं। उसके साथ पकड़े गए दो अन्य की पहचान चोलापुर के विनोद गिरी और रोहनिया के कनेरी गांव के राजू राजभर के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से 303 बोर का तमंचा-कारतूस, चोरी की सात बाइकें, मास्टर-की और चेन स्नेचिंग के छह हजार रुपये भी बरामद किए गए।

तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कचहरी, अर्दली बाजार और भोजूबीर क्षेत्रों में अक्सर घूमते रहते थे और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइकें चुराते थे। बाइक चुराने के बाद वह इन्हें चोलापुर के गोसाईपुर स्थित एक बगीचे में छिपाते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कचहरी चौकी प्रभारी सदानंद राय, एसआई अशोक कुमार, रामानंद यादव, विपिन, धर्मदेव, चंद्रेश आदि रहे। वहीं भेलूपुर पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। विनायका चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने गोलू उर्फ भंटा और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइकें बरामद की।