-पांडेयपुर में घिर जाने पर बदमाश ने की फायरिंग, फर्जी कागजात के आधार पर लिया था असलहे का लाइसेंस

क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार की सुबह मुठभेड़ के बाद 1.30 करोड़ की 620 ग्राम हेरोइन के साथ 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पांडेयपुर क्षेत्र में घिर जाने के बाद इनामी श्यामसुंदर चौहान उर्फ कल्लू ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी मगर टीम ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से लाइसेंसी असलहा भी बरामद हुआ है। जिसे उसने कागजात में हेराफरी कर बलिया से बनवाया है।

नई बस्ती पांडेयपुर निवासी कल्लू चौहान शातिर हेरोइन तस्कर है। इसके खिलाफ वाराणसी और आसपास के जिलों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम को कई दिनों से उसकी तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर इसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार और गाजीपुर से हेरोइन लेकर आता था और फुटकर में उसे वाराणसी और आसपास के शहरों में बेचता था। उसने बताया कि बलिया से लाइसेंस बनवाकर उसने पिस्टल खरीदी थी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, एसआई राकेश सिंह, कांस्टेबल सुमंत सिंह, रामभवन यादव, कुलदीप, रामबाबू, सुरेंद्र मौर्य आदि शामिल रहे।