-थानों के काम को लेकर एसएसपी असंतुष्ट, सभी एसओज को दी चेतावनी

-इनामी और शातिर बदमाशों को पकड़ने का दिया टारगेट

लुटेरे, चेन स्नेचर और शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की पुलिस को एसएसपी ने हाई एलर्ट पर रखा है। शहर के 25 थानों के अपराध पर काम को लेकर एसएसपी काफी असंतुष्ट हैं। एसएसपी ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थानेदारों को टास्क दिया है। साथ ही कहा है कि जेल में बंद बदमाशों के मामलों में भी प्रभावी पैरवी कर उन्हें सजा दिलाएं।

डीजीपी ने दिए थे निर्देश

डीजीपी ओपी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी जिलों को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और जेल में बंद बदमाशों को सजा दिलाने के लिए पुख्ता सबूत जुटाने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में जिले में अपराधियों की नई सूची बनाई गई है। नई सूची के आधार पर जिले के सभी थानेदारों को अपराधियों के खिलाफ कारगर कार्रवाई का टास्क दिया गया है।

अब दिखाना होगा काम

जिले के ज्यादातर थानेदारों को अपने थानों पर लंबा वक्त हो चुका है। एसओज ही नहीं बल्कि कई सीओ भी ऐसे हैं जिन्हें अपने क्षेत्र के अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी तक नहीं। पिछली क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने सीओ कैंट को इसीलिए चेतावनी भी दी थी। एसएसपी ने सभी को हिदायत दी है कि थानों पर बने रहने के लिए अब काम करके दिखाना होगा। उन्होंने थानेदारों को अपने क्षेत्र के इनामी और शातिर बदमाशों को पकड़ने का टारगेट दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो एसओ अपराध और अपराधियों की रोकथाम नहीं कर सकते, उनकी जगह दूसरों को मौका दिया जाएगा।

वर्जन

शहर के सभी थानेदारों को एलर्ट रहकर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को कहा गया है। जेल में बंद अपराधियों को सजा दिलाने लिए भी प्रभावी पैरवी की जरूरत है।

आनंद कुलकर्णी, एसएसपी

इन इनामियों का दिया टास्क

- इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी निवासी धौरहरा चौबेपुर, कैंट थाने से एक लाख का इनाम

- मनीष कुमार सिंह निवासी दीनदासपुर, जंसा, 50 हजार रुपये का इनामी और कैंट, रोहनिया समेत कई थानों में दर्जनों मुकदमे

- सुनील यादव निवासी चोलापुर, जेल वैन से फरारी में कैंट थाने से 50 हजार का इनाम, मगर 2013 के बाद कोई मामला दर्ज नहीं।

-सलीम उर्फ मुख्तार शेख निवासी आलमबाग लखनऊ, 50 हजार का इनामी

- अजीम अहमद निवासी चौबेपुर, शिवपुर थाने में हत्या के मामले में 50 हजार का इनाम

- विश्वास शर्मा उर्फ नेपाली निवासी ईश्वरगंगी, 50 हजार का इनाम, 2008 के बाद से लापता

- अताउर्रहमान उर्फ बाबू उर्फ सिकंदर, दो लाख का इनामी, भेलूपुर थाने में मुकदमा

- शहाबुद्दीन निवासी मोहम्मदाबाद गाजीपुर, दो लाख का इनाम, भेलूपुर में मुकदमा

- अमन पुत्र अलाउद्दीन निवासी हकाक टोला चौक, 25 हजार का इनामी, दो दिन पहले इसका भाई सलमान एनकाउंटर में हुआ गिरफ्तार