-बाइक, तमंचा और लूट के पंद्रह मोबाइल फोन हुए बरामद, एमपी में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार

मध्य प्रदेश के कोर्ट से फरार इनामी जहरखुरान अमन मिश्र को क्राइम ब्रांच व लोहता पुलिस ने बुधवार को हरदयालपुर मस्तान मोड़ के पास से दबोच लिया। वह चोरी की बाइक बेचने के लिए शहर में निकला था। कई दिनों से घूम रहे बदमाश की लोकेशन मिलते ही फास्ट हुई क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया तो फंस गया। आरोपी के पास से बाइक के अलावा तमंचा-कारतूस, लूट के पंद्रह मोबाइल सेट भी बरामद हुए है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मिर्जामुराद थाना एरिया के भोरकला निवासी अमन मिश्र व उसका मामा राकेश दुबे ट्रेन व बस में यात्रियों से घुलमिल कर नशीली दवायुक्त चाय या कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद लूटते थे। दोनों ने मध्यप्रदेश, रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, मीरजापुर, चंदौली, नागपुर समेत कई जिलों में वारदात की। मध्यप्रदेश में अदालत में पेशी के दौरान अमन पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।

मुखबिरी कर पकड़वाता था बदमाश

पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया से रूबरू एसएसपी ने बताया कि अमन मिश्र पर लोहता व रोहनिया समेत मध्यप्रदेश के कटनी जीआरपी में पांच मुकदमे दर्ज हैं। अमन जीआरपी के लिए मुखबिरी कर दूसरे अपराधियों को पकड़वाता था। उसको गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, लोहता थाना प्रमुख राकेश सिंह, क्राइम ब्रांच से पुनदेव सिंह, सुमंत सिंह, रामभवन यादव, सुरेंद्र मौर्य, रमेश तिवारी, चंद्रसेन, अनुग्रह वर्मा आदि थे।