-अध्यापिका की तहरीर पर कोतवाली में तीन के खिलाफ केस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोतवाली क्षेत्र के इंडियन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका की तहरीर पर प्रबंधक सहदेव मुखर्जी, प्रिंसिपल नीलम भूषण व पूर्व प्रिंसिपल शोभा सरकार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत इंडियन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका 2012 से कार्यरत है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधक समेत दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता का आरोप है कि 2014 से कॉलेज प्रबंधक सहदेव मुखर्जी द्वारा शरीरिक शोषण व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। इतना ही उनके द्वारा कई बार अभ्रद व अश्लील बातों का भी इस्तेमाल किया गया। मगर वह सबकुछ सहती रही और किसी को कुछ नहीं बताया। हद तो तब हो गई जब वह सारी हदें पार करने पर आमादा थे। विरोध करने पर मुझ पर दबाव बनाया जाता था। इतना ही नहीं मुझे स्कूल और घर से बाहर निकलवाने की धमकी दी गई। प्रबंधक के इस कृत्य में उनका सहयोग प्रिंसिपल नीलम भूषण व पूर्व प्रिंसिपल शोभा सरकार करती थीं।

सहायक अध्यापिका ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसके आधार पर प्रबंधक सहदेव मुखर्जी, प्रिंसिपल नीलम भूषण व पूर्व प्रिंसिपल शोभा सरकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।

रवीन्द्र यादव, इंस्पेक्टर