- पुलिस ने रिवाल्वर की जब्त, लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए डीएम को भेजी रिपोर्ट

- एक दबंग विधायक का करीबी बताया जा रहा है अधिशासी अभियंता

HARIDWAR: लोक निर्माण विभाग के शराब के नशे में धुत एक अधिशासी अभियंता ने मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों पर पिस्टल तान दी। घबराकर युवक भागे तो अभियंता उनके पीछे पिस्टल लेकर दौड़ गया। चर्चाएं हवाई फायर की भी हैं, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस ने आरोपित अभियंता को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही उसकी पिस्टल जब्त कर ली। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है। आरोपित अभियंता एक विधायक का करीबी बताया जा रहा है।

दुकान में समान ले रहे थे युवक

रुड़की खंड में तैनात अधिशासी अभियंता सत्यवीर यादव को हरिद्वार स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में भी कमरा आवंटित है। रविवार सुबह कॉलोनी निवासी केशव देव सेमवाल व राहुल नेगी घर के पास किराने की दुकान पर सामान ले रहे थे। तभी अभियंता सत्यवीर यादव भी वहां पहुंचे। आरोप है कि अभियंता ने केशव और राहुल के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर लाइसेंसी पिस्टल राहुल की कनपटी पर तान दी। जान बचाने के लिए दोनों ने भागने का प्रयास किया तो अभियंता उनके पीछे दौड़ गया। सूचना पर मायापुर चौकी प्रभारी गिरीश कुमार ने वहां पहुंचकर अभियंता को हिरासत में ले लिया। मेडिकल परीक्षण में अभियंता के शराब पीने की पुष्टि हुई। शहर कोतवाल प्रवीन सिंह कोश्यारी ने बताया कि केशव देव सेमवाल की शिकायत पर आरोपित अधिशासी अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित का लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर लाइसेंस निरस्तीरकण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। आरोपित अभियंता सत्यवीर यादव को जिले के एक दबंग विधायक का करीबी माना जाता है। रविवार को अभियंता को हिरासत में लेने के बाद से ही पुलिस के फोन घनघनाते शुरू हो गए थे। कॉलोनिवासियों का कहना है कि सत्यवीर अक्सर छुट्टी मनाने हरिद्वार आता रहता था। हुड़दंग के चलते लोग परेशान रहते हैं। वे कई बार विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।