- मंडुवाडीह के टेलीफोन कॉलोनी की घटना, ससुराल वालों से थी अनबन

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के टेलीफोन कॉलोनी में एक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूल गई. रविवार की सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों की मानें तो बेटी कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी.

पिता ने ससुराल पर लगाया आरोप

टेलीफोन कालोनी नई बस्ती निवासी रामकुमार राय की पुत्री अनीता सिंह की शादी दो साल पूर्व जौनपुर में हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल में अनबन हुई तो अनीता मायके चली आई और तब से यहीं रह रही थी. इसी बीच अनीता ने टीईटी एग्जाम भी पास कर लिया. परिजनों ने जब दूसरी शादी की बात छेड़ी तो अनीता डिप्रेशन में आ गई, लोकलाज का हवाला देते हुए अनीता हर बार शादी से इनकार कर देती थी. इसी बात से वह ज्यादा परेशान रहने लगी थी. पिता रामकुमार ने बताया कि सुबह काफी देर तक जब अनीता ने दरवाजा नहीं खोला तो शक हुआ, भाई जितेंद्र ने रोशनदान से झांक कर देखा तो अनीता साड़ी के सहारे फंदे पर लटकती हुई मिली. पिता रामकुमार ने बेटी के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि तिरस्कार का परिणाम है कि बेटी ने आत्महत्या कर ली.