वैन में ले गया उठाकर
लड़की ने बताया कि वेडनसडे मॉर्निंग साढ़े पांच बजे कोचिंग जा रही थी। तभी छोटू ने रास्ते में रोक लिया। मैंने विरोध किया तो चेहरे पर रुमाल डाल दिया। जिससे मैैं बेहोश हो गई। उसने एक युवक के साथ मिलकर मुझे वैन में डालकर ले गया। करीब एक घंटे बाद होश आया। मैंने पाया कि कहीं सुनसान खंडहर टाइप घर में हूं.

खंडहर में दी लड़की को धमकी
लड़की ने बताया कि मैंने चिल्लाने की कोशिश की, तो छोटू ने मुझे धमकाया कि तेरे भाई को मार दूंगा। मैं तुमसे प्यार करता हंू। घर जाकर बताया तो तेरा चेहरा तेजाब से जला दूंगा.

एसएसपी से मिली फैमिली
थाना सदर के गुम्बट देवरी रोड निवासी रमेश अपनी फैमिली के साथ एसएसपी शलभ माथुर से मिले। उसने एसएसपी को बताया कि उसकी बड़ी बेटी 16 साल की है। जो टेंथ में पढ़ रही है। छोटा बेटा सेवन क्लॉस में पढ़ रहा है। पीडि़त फैमिली ने एसएसपी को सारी बात बताई। एसएसपी ने तत्काल सदर इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। लड़की के पिता ने बताया कि वह पहले भी डीआईजी और आईजी को शोहदे के खिलाफ रजिस्ट्री की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डॉक्टर को दिखाया
लड़की के पिता ने कहा कि उसकी बेटी पिछले कई महीने से परेशान दिख रही थी। उसकी परेशानी देख्रकर हमने समझा कि उसे कोई साइकलोजिकल प्राब्लम है। हमने न्यूरोसर्जन डॉक्टर को दिखाया। तीन महीने से उनका इलाज चल रहा है। लेकिन तीन दिन से घर से बाहर नहीं निकल रही थी। पिता ने बताया कि बेटी पर अधिक दबाव डाला, तो उसने पेपर पर लिखकर थर्सडे को सबकुछ बताया कि मुझे कॉलोनी के पास का ही छोटू पुत्र अनिल उर्फ पिंटू पिछले छह महीने से परेशान कर रहा है.
शोहदे का पिता है दबंग
छोटू का पिता इलाके का दबंग है। वह नाल पर जुआ करता है। 2012 में उसके घर से 28 जुआरी पकड़े गए थे। उस दौरान पुलिस ने उसके ऊपर गैंगस्टर भी लगाई थी। छोटू भी शराब और जुआ खेलता रहता है.