- मासूम का मंडे को कराया गया मेडिकल, आज होंगे कोर्ट में बयान

bareilly@inext.co.in
BAREILLY : छह वर्ष की मासूम से दरिंदगी का हैरतअंगेज मामला सामने आया तो मंडे को आईजी और एसएसपी ने पीडि़ता के घर पहुंचे। जहां मासूम का हाला जाना और शिक्षक पिता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। आईजी डीके ठाकुर व एसएसपी ने साफ कहा कि दोषी जेल जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित कर दी हैं।

घर में मौजूद हैं सिर्फ महिलाएं

मंडे सुबह आईजी व एसएसपी वारदात स्थल पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी, लेकिन आरोपी के घर में ताला बंद मिला। वहीं गांव में भी सिर्फ महिलाएं ही बची हैं। पुलिस ने उनसे पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। आरोपितों ने अपने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिए हैं, जिससे उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। वहीं इस मामले में समझौते का दबाव डालने वाले सत्ताधारी विधायक की छीछालेदर हो गई है। बता दें कि विधायक ने पीडि़त परिवार पर मुकदमा दर्ज नहीं कराने का दबाव बनाया था। पुलिस ने मासूम का मंडे को मेडिकल करा दिया अब कोर्ट में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।