-दो थाना क्षेत्रों में सबसे ज्यादा सामने आ रही हैं बाइक चोरी की घटनाएं

-कैंट, शिवपुर और सिगरा ने बरामद की हैं सबसे ज्यादा बाइक

आपकी शान की सवारी यानी आपकी बाइक ही दिनभर की दौड़भाग में सबसे विश्वस्त साथी होती है। मगर सोचिए कि अचानक यह खो जाए या चोरी चली जाए तो क्या होगा? दिल धक से हो गया न, हम बताते हैं आपको कि शहर में दो-तीन इलाकों में आपकी बाइक सबसे ज्यादा खतरे में होती है। यह इलाके हैं कैंट, सिगरा और लंका, यहां जाना हो तो बाइक में दो ताले लगाकर जाएं।

पार हो गया 2016 का आंकड़ा

पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 2018 अगस्त यानी आठवें महीने में ही बाइक चोरी की घटनाओं ने साल 2016 का 12 महीनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 2016 में शहर में कुल 317 बाइक्स चोरी हुई थीं। 2017 में पूरे साल में बाइक चोरियों की संख्या 351 थी जबकि 2018 में अगस्त महीने तक ही कुल 346 बाइक्स चोरी होने की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।

लंका में सबसे ज्यादा चोरियां

बाइक चोरी होने की घटनाओं की बात करें तो लंका थाना क्षेत्र इसमें अव्वल है। 8 महीने में लंका एरिया में कुल 86 बाइक्स के चोरी होने के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में कैंट थाने में कुल 68 मुकदमे हैं। आश्चर्यजनक रूप से सिगरा में सबसे कम बाइक चोरी के मामले दर्ज हैं। यहां 8 महीने में कुल 24 मुकदमे दर्ज हुए हैं। लंका और कैंट के बाद शिवपुर में बाइक चोरी के 27 मामले दर्ज हैं।

शांत है दशाश्वमेध सर्किल

शहर में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका दशाश्वमेध सर्किल बाइक चोरियों के मामले में सबसे शांत है। इस सर्किल के तीनों थानों में अगस्त तक मात्र 14 मामले दर्ज हैं। इनमें दशाश्वमेध में सबसे कम 3, चौक में 4 और लक्सा थाने में बाइक चोरी के मामले दर्ज किये गए हैं। चेतगंज और कैंट सर्किल की पुलिस ने चोरी की बाइक बरामदगी पर काफी काम किया है। चेतगंज सर्किल ने कुल 44 तो कैंट ने 38 बाइक्स अब तक बरामद की हैं। शहर में अब तक कुल 145 बाइक्स बरामद की जा चुकी हैं।

बाजार बनते हैं आसान निशाना

बाइक चोरियों के ट्रेंड पर गौर करें तो वाहन चोर सबसे ज्यादा बाजार वाले इलाकों, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के आसपास की जगहों को निशाना बनाते हैं। इनके अलावा शिक्षण संस्थानों और यूनिवर्सिटी के इर्द-गिर्द भी बाइक चोरी होने की अधिक सामने आ रही हैं। बाहरी इलाकों से सटे थाना क्षेत्रों में भी बाइक चोरी की घटनाएं ज्यादा रिपोर्ट की जा रही हैं क्योंकि यहां से बाइक उठाकर भागना चोरों के लिए आसान होता है।

बोलते आंकड़े

थाना बाइक चोरी बरामदगी

कोतवाली 17 14

आदमपुर 8 6

रामनगर 9 6

दशाश्वमेध 3 2

चौक 4 1

लक्सा 7 5

चेतगंज 15 15

जैतपुरा 18 13

सिगरा 24 16

भेलूपुर 21 11

लंका 86 13

मंडुवाडीह 16 05

कैंट 68 16

शिवपुर 27 15

सारनाथ 23 7

वर्जन--

शहर में बाइक चोरों पर लगातार काम किया जा रहा है। हाल के दिनों में कई बड़ी बरामदगियां हुई हैं। पुलिस की टीमें जल्द ही बाइक चोर गिरोह के खिलाफ और भी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी वाराणसी