ये है लुटेरों का सरगना
क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को धीरखेड़ा चौकी एरिया से इरशाद निवासी रुकनपुर को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ हुई तो पता चला कि इरशाद लुटेरों के गैंग का सरगना है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद में कई जगह अपनी गाड़ी से ओवरटेक करके हथियारों के बल पर आने-जाने वाले लोगों से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। 23 सितंबर की रात हस्तिनापुर-मवाना प्वाइंट रोड पर नहर के पुल के पास एक परिवार को ओवरटेक करे रोका। फिर उससे गन प्वाइंट पर जेवरात, मोबाइल व अन्य घरेलू सामान लूट लिया था.

यह हुआ बरामद
यह केस हस्तिनापुर में दर्ज है। इरशाद ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर 17 सितंबर को खरखौदा थाना एरिया से हापुड़ रोड पर गाड़ी सवार लोगों से उनकी सेंट्रो कार यूपी 15एडब्ल्यू 1303, नकदी और जेवरात लूट लिए थे। इन्हीं बदमाशों ने 22 अगस्त को जानी एरिया में इंडिका सवार तीन लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिनसे नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया था। इरशाद के पांच साथियों में इंचौली का शहजाद उर्फ चीनी, गुड्डू, लिसाड़ी गेट का वसीम उर्फ सोभी, भावनपुर का फराकत और किठौर का शमसाद शामिल हैं.

चार जेल में एक फरार
इरशाद के इन साथियों में शहजाद उर्फ चीनी, वसीम उर्फ सोभी और शमशाद अमरोहा से लूट के मामले में पकड़े जा चुके हैं। गुड्डू गाजियाबाद से पहले ही चोरी के मामले में जेल जा चुका है। एक बदमाश फराकत और लूटा गया माल खरीदने वाला इंचौली का सुनार प्रमोद फरार है। पुलिस इनकी तलाश में लगी है। पुलिस ने फिलहाल इरशाद की निशानदेही पर एक लूट की सेंट्रो कार, एक बाइक, 248 प्लास्टिक की प्लेटें, एक सूटकेश और लेडीज कपड़े, एक डीएल, एटीएम कार्ड, चाकू और गाड़ी के फर्जी कागजात बरामद किए। ये सभी शातिर बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिए रात में बारह बजे से साढ़े तीन बजे का समय तय रखते हैं। उसी समय आने-जाने वालों को निशाना बनाते हैं.

"पुलिस ने इस शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से लूटा गया माल भी बरामद हुआ है। पुलिस लुटेरों से सोना खरीदने वाले सुनार की तलाश कर रही है। जो काफी समय से इनसे लूटे गए जेवरात खरीदता रहा है। ऐसे सुनारों को लिस्टेड किया जा रहा है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
- उदय शंका, एसपी क्राइम