जमकर हुई पटका-पटकी

एसएसपी उमेश श्रीवास्तव के आदेश पर क्राइम ब्रांच की टीम ने संडे और मंडे को शहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां जो भी चोरी छिपे शराब बेच रहे थे उन्हें अरेस्ट करने का आदेश था। इवीनिंग में क्राइम ब्रांच की टीम ने एसपी क्राइम के साथ शिवकुटी एरिया के नयापुरवा देशी ठेका के पास दबिश दी। वहां पर एक घर से सरेआम शराब बेची जा रही थी जबकि शॉप बंद थी। दरअसल शॉप से अंग्रेजी शराब की बोतले निकालकर उसकी सेलिंग की जा रही थी। जब क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें अरेस्ट करने पहुंची तो गजब हो गया। पिंटू सोनकर, वीरू सोनकर और दिलीप जायसवाल के साथ उनकी घर की महिलाओं ने एक साथ क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला बोल दिया। ज्यादातर फैमिली मेम्बर्स शराब के नशे में धुत थे। अचानक इस हमले से क्राइम ब्रांच की टीम स्तब्ध रह गई। आरोपियों की अरेस्टिंग में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। शराब माफियाओं के साथ क्राइम ब्रांच को दो-दो हाथ करना पड़ा। उन्हें पकडऩे के लिए पटका पटकी शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच के गुलाम शाबिर और कांस्टेबल अशोक को चोट भी लग गई। इसके बाद भी टीम ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। हालांकि  इनका एक साथी सुमित सोनकर वहां से भाग निकला। बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमला और 7 सीएलए एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।  

स्टेशन के पास हो रही थी सेलिंग

शिवकुटी से क्राइम ब्रांच को 40 क्वार्टर अंग्रेजी शराब मिली। वहीं दूसरी ओर हमेशा की तरह शाहगंज एरिया में शराब माफिया चोरी छिपे शराब बेचने में मस्त थे। क्राइम ब्रांच ने यहां भी दबिश दिया और छह लोगों को अरेस्ट कर लिया। जिनमें ननका, बालकिशन, शंभू लाल, शीबू, मजालिका और दीपू पकड़े गए। इनके पास से 115 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसी तरह सिविल लाइंस पुलिस ने कृष्ण चन्द्र और रमेश जायसवाल को इनकम टैक्स ऑफिस के पास से अरेस्ट कर लिया। उनके पास से 30 क्वार्टर अंग्रेजी शराब मिली। अतरसुइया पुलिस ने भी लाल जी, राधे श्याम और मूल चन्द्र को अरेस्ट किया। तीनों के पास से 150 क्वार्टर अंग्रेजी शराब मिली। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच ने कोतवाली एरिया से राधे होटल के पास से दीपू और सानू को अरेस्ट किया। उनके पास से 580 ग्राम गांजा बरामद हुआ।