gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR : सिकरीगंज एरिया के बारीगांव से अपहरण के बाद बालक की हत्या के मामले की जांच में क्राइम ब्रांच को लगाया गया है। एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है। सोमवार को बारीगांव निवासी सातवीं कक्षा के छात्र आदर्श की डेडबॉडी धान के खेत में मिली थी।

हरकत में पुलिस

चार अक्टूबर को बारीगांव के जय प्रकाश सिंह के बेटे आदर्श का अपहरण हो गया था। दो व्यक्तियों पर बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। फिरौती के लिए किसी तरह का फोन न आने से पुलिस ने घटना को लेकर किसी रंजिश की संभावना जताई। जांच में सामने आया कि लापता होने के पहले छात्र को आरोपियों के साथ देखा गया था। इसलिए नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लग गई। सोमवार को गांव के पास किशोर की डेड बॉडी मिलने से पुलिस हरकत में आ गई।

राज छिपाने के लिए हत्या!

पुलिस की जांच में फिरौती के लिए अपहरण की बात खारिज हो चुकी है। जांच के दौरान ऐसे क्लू नहीं मिले हैं जिनसे अपहरण की पुष्टि हो सके। इसलिए पुलिस ऐसा मान रही है कि बालक की हत्या किसी राज को छिपाने के लिए गई है। हत्या के आरोपित की आम शोहबत अच्छी नहीं थी। ज्यादातर समय तक बालक उनके पास ही रहता था। इसलिए पुलिस अभियुक्तों के कमरे से वारदात का क्लू तलाश रही है।

घटना के पर्दाफाश के लिए थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा।
शलभ माथुर, एसएसपी

जानें क्यों डिप्टी सीएम बोले, बुआ-भतीजे को केवल अपने दल की चिंता

मायावती ने यहां अपने नए घर में किया प्रवेश, दबाव में छोड़ा था सरकारी बंगला

Crime News inextlive from Crime News Desk