महामना की बगिया बीएचयू पिछले कुछ सालों में अपने प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी होने के गुमान पर बवाल का बदनुमा दाग लगा लिया है. आये दिन कैंपस में होने वाली घटनाएं इस यूनिवर्सिटी को देश भर में बदनाम करने को काफी है. फिर चाहे वो ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स से छेड़खानी के बाद हुए बवाल का मामला हो या फिर आये दिन छात्रगुटों में हो रहा संघर्ष. ऐसा लग रहा है जैसे बीएचयू शिक्षा का मंदिर न होकर युद्ध का मैदान बन गया है. हम आपको पिछले कुछ महीनों में हुए बवाल के बारे में बता रहे हैं जिससे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई लिखाई से ज्यादा लड़ाई हुई है. जबकि यहां सुरक्षा के नाम पर करोड़ों बहा दिये जा रहे हैं.

अक्टूबर में हुई थी बड़ी चोरी

- वीसी हाउस के ठीक सामने द्रव्य गुण विभाग के गार्डेन से चोर रातों-रात चंदन के चार पेड़ काट ले गए. मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई. अभी तक कोई सुराग नहीं.

---------------

वर्ष 2019 में बीएचयू में हुई बड़ी घटनाएं

24 व 25 फरवरी : 24 फरवरी को अंतर संकाय युवा महोत्सव 'स्पंदन' के दौरान छात्र गुटों में मारपीट के बाद बिड़ला ए व सी के बीच जमकर ईट-पत्थर और पेट्रोल बम चले वहीं 25 फरवरी को एम्फीथिएटर ग्राउंउ में आयोजन के दौरान चीफ प्रॉक्टर के सामने ही दोनों गुटों में दोबारा जमकर मारपीट हुई. बिरला हॉस्टल में फायरिंग की घटना भी इसी का हिस्सा रही. इसके अलावा मारपीट की छिटपुट घटनाएं पूरे मार्च भर बनी रही. दो अप्रैल की शाम बिरला ए हॉस्टल के सामने छात्र गौरव सिंह की गोली मारकर हत्या

---------------

वर्ष 2018 में बीएचयू में हुई बड़ी घटनाएं

12 सितंबर : अय्यर व बिड़ला छात्रावास के छात्रों में नाश्ते के विवाद में जमकर मारपीट हुई थी

23 सिंतबर : विश्वनाथ मंदिर परिसर में सितंबर 2017 की बरसी मना रहीं एमएमवी की छात्राओं से विवि परिसर के कथित छात्रों ने अभद्रता की थी

24 सितंबर : मरीज को दिखाने आए विवि के छात्रों व रेजीडेंट के बीच कहासुनी व मारपीट हुई, बाद में यह बवाल के केंद्र में बिड़ला छात्रावास आ गया था. इस बीच एक सप्ताह तक चिकित्सीय सेवाएं प्रभावित हुई थीं.

---------------

वर्ष 2017 में बीएचयू में हुई बड़ी घटनाएं

29 मार्च : लेबर रूम में मारपीट, वीसी आवास पर रातभर प्रदर्शन, इसके बाद केंद्रीय कार्यालय पर एक सप्ताह तक छात्रों का कब्जा, कुलपति का ऑफिस जाना भी हो गया था बंद

01 सितंबर : दृश्य कला संकाय के छात्र को क्लास से उठाकर बिड़ला हास्टल में बंधकर बनाकर मारपीट, आगजनी

08 सितंबर : एलबीएस के छात्र को बंधक बनाकर मारपीट, आगजनी

21 सितंबर : दृश्य कला संकाय की छात्रा से छेड़खानी और उसी रात आंदोलन

22 सितंबर : छेड़खानी के विरोध में छात्राओं का सिंह द्वार पर आंदोलन शुरू

23 सितंबर : रात को छात्राओं पर सुरक्षाकर्मियों व पुलिस ने लाठियां बरसाई, आगजनी, फायरिंग व बवाल

29 नवंबर : आईआईटी में डीजे नाइट्स के आरोप में मारपीट, बवाल

20 दिसंबर : सैकड़ों वाहन में तोड़फोड़, बस फूंकी और मारपीट

बीएचयू एक नजर में

1365 : एकड़ में मुख्य परिसर

2740 : एकड़ में दक्षिणी परिसर

1900 : से अधिक शिक्षक

32000 : छात्र-छात्राएं

4000 : शोधछात्र

05 : संस्थान

16 : संकाय

134 : विभाग

15 : सेंटर

02 : अंतर विषयक स्कूल

01 : महिला महाविद्यालय

04 : संबद्ध कॉलेज

---------------

900 : करोड़ रुपये बीएचयू का सलाना बजट

9 करोड़ रुपये सालाना सुरक्षा बजट

----------

69 : कुल सीसीटीवी कैमरे

40 : सीसीटीवी कैमरे महिला छात्रावासों में, बाकी अन्य जगह

----------

11 : वाहन सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं

1.74 : लाख वाहनों के रख-रखाव का सालाना खर्च

----------

45 : से अधिक सिक्योरिटी सुपरवाइजर

50 : से अधिक गनमैन

800 : से अधिक गार्ड

215 : से अधिक चौकीदार

--------------