-शहर में माह भर में आधा दर्जन से अधिक फायरिंग, हत्या, लूट व चोरी की घटनाओं से थर्राया बनारस

VARANASI : शहर में बदमाश वारदात पर वारदात अंजाम दे रहे हैं। पिछले एक पखवारे के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो आधा दर्जन से अधिक जगहों पर गोलियां चलीं। जिसमें कई लोगों की जान गयी। आधा दर्जन से अधिक घायल हुए हैं। हत्यारों को दबोचने को कौन कहें? पुलिस उनकी लोकेशन लेने में ही फेल साबित हो रही है। बदमाश सीने पर चढ़कर गोली मार रहे है और पुलिस उनकी तलाश में गली-गली घूम रही है।

 

कब-कब हुई घटना

-31 अक्टूबर को कैंटोनमेंट के जेएचवी मॉल में गोली मारकर दो कर्मचारियों की हत्या, दो घायल

-28 अक्टूबर को चेतगंज थाना इलाके के तेलियबाग में आटो चालक काली प्रसाद 50 के ऊपर फायरिंग

-25 अक्टूबर को जगतगंज इलाके में साइबर संचालक सतीश राय की गोली मारकर हत्या

-24 अक्टूबर की रात खोजवां पुलिस चौकी के पास खोजवां निवासी राजेश शर्मा को बांह में मारी गई गोली

-21 अक्टूबर की रात शिवपुर थाना एरिया के सुतबलपुर में जुआं के फड़ पर दीपक पटेल को मारी गई गोली

-20 अक्टूबर को बड़ागांव थाना एरिया के चंगवार बाजार में ईट कारोबारी को मारी गई गोली

-18 अक्टूबर को बड़ागांव, जंसा सहित मिर्जामुराद एरिया के आठ घरों से 40 लाख से अधिक की हुई चोरी

-18 अक्टूबर को भिखारीपुर हाइवे पर ट्रक चालक अजय यादव को बाइक सवारों ने लूटा था

-17 अक्टूबर को सारनाथ के बेनीपुर में एटीएम से तीन लाख छह हजार की चोरी

-13 अक्टूबर को भेलपुर थाना एरिया निवासी अधिवक्ता से मांगी गई थी 20 लाख की रंगदारी

-07 अक्टूबर को अर्दली बाजार में एडवोकेट पर हुई थी फायरिंग

-05 अक्टूबर को लमही निवासी राजबली पटेल पर चली गोली

-01 अक्टूबर को अजगरा विधायक त्रिभुवन राम से रंगदारी मांगी गई