देहरादून

शहर में बढ़ रहे क्राइम पर कंट्रोल के लिए एसएसपी ने फ्राइडे को पुलिस इंस्पेक्टर्स की क्लास ले डाली. क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने दून में पिछले दिनों हुई वारदातों पर डिटेल्ड चर्चा की, साथ ही अनसुलझी वारदातों को लेकर कई थानाधिकारियों को चेतावनी भी दी.

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने सबसे अधिक फोकस माइनर एक्ट में अधिक से अधिक कार्रवाई, अनसुलझी वारदातों को ट्रेस करने के लिए एक्स्ट्रा ऐफर्ट करने के साथ ही थानों में भरे पुराने वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए प्री-प्रोसेस करने की डायरेक्शन दिए. बैठक में एसएसपी निवेदिता कुकरेती के अलावा एसपी सिटी, सभी सीओ और थानाधिकारी मौजूद रहे.

एसएसपी का खास फोकस अनट्रेस क्राइम को लेकर रहा. नेहरू कॉलोनी, बसंत विहार, राजपुर और दो अन्य थानाधिकारियों को अपनी परफॉरमेंस सुधारने के साथ ही गश्त व निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए.