सभी थानेदारों को अल्टीमेटम दे दिया

शहर में चलने वाले सेक्स की इन दुकानों को बंद करवाने के लिए सीनियर एसपी मनु महाराज ने अपने सभी थानेदारों को अल्टीमेटम दे दिया। बुधवार को क्राइम मीटिंग का खास मुद्दा यही रहा। मनु महाराज ने कहा कि किसी भी थानेदार के एरिया में अगर सेक्स रैकेट पकड़ा जाता है और उन्हें इसकी खबर नहीं होगी, तो उन्हें जाना पड़ेगा। थानेदार खुद ही ऐसे धंधे को बंद करवाएं, बाद में अगर गुप्त सोर्सेज से ऐसे लोग पकड़े गए, तो थानेदार का जाना तय है। उल्लेखनीय है कि आई नेक्स्ट 'सेक्स इन द सिटीÓ सीरीज के तहत लगातार छाप रहा है किस तरह से ब्यूटी पार्लर्स और रेस्टोरेंट में पुलिस छापेमारी के बाद भी कुछ दिन बाद फिर से सेक्स का कारोबार शुरू हो जाता है। इसमें पुलिस के इंवॉल्वमेंट पर भी आईनेक्स्ट ने खबर प्रकाशित किया था, जिसका असर एसएसपी की मीटिंग में भी दिखा।

थानेदार चाहे, तो सब रुक जाएगा

मनु महाराज ने बताया कि अगर थाने का इंचार्ज चाह ले, तो उसके एरिया के मैक्सिमम गलत धंधे बंद हो सकते हैं। चाहे वो जुए के अड्डे हों या फिर अवैध शराब की ब्रिकी का मामला। क्राइम के बाद पकड़े गए कई क्रिमिनल्स ने अपने कंफेशन में यह स्वीकार किया है कि उन्होंने देर रात शराब खरीदी, पीया और फिर घटना को अंजाम दिया। ऐसे अवैध जगहों पर अब भी शराब मिल रही है, जिसे बंद करवाना जरूरी है।

चेन स्नेचिंग बढ़ी है

शहर के कुछ क्राइम बढ़े हैं, जिसमें चेन स्नेचिंग के केस सबसे अधिक हैं। सीनियर एसपी ने माना कि शहर में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह फिर से एक्टिव हुए हैं। पिछले महीने चेन स्नेचिंग के कई केसेज दर्ज हुए हैं। शास्त्रीनगर और एसके पुरी, कदमकुआं, कंकड़बाग और बुद्ध कॉलोनी थाना एरिया पहले से ही चेन स्नेचर्स का सॉफ्ट टारगेट रहा है। सभी थानेदारों को गश्ती तेज करने और इस गिरोह को डिटेक्ट करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही क्विक मोबाइल के सभी जवानों को मुस्तैद और चुस्त रहने की हिदायत दी गई है। वे चाहें, तो हर एक एरिया में ऐसे क्रिमिनल्स की खबर ले सकते हैं।

अब थानेदार अपने एरिया में ढूंढें प्वाइंट

शहर में सात जगहों पर पहले से ही कैमरे लग चुके हैं और जगह पर लगाने की कवायद चल रही है। मेन रोड पर ही अभी पुलिस ने हाई डायमेंशन कैमरे लगाए हैं, पर अब गली के साथ ही लिंक रोड में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्वाइंट की तलाश शुरू हो गई है। इसकी जिम्मेदारी भी सभी थानेदारों की दी गई है। पहले वे अपने इलाके के सेंसेटिव प्वाइंट की लिस्ट देंगे, जहां जल्द से जल्द कैमरे लगाने की कोशिश शुरू होगी। इससे छोटे क्राइम को रोकने में आसानी होगी।

शहर में चल रहे सेक्स रैकेट को हर हाल में बंद करना होगा। यह थानेदारों का काम होगा। अगर उनके एरिया में ऐसे काम होते पकड़े गए, तो उन पर तत्काल कार्रवाई होगी। मीटिंग में इसका अल्टीमेटम दिया गया है।

मनु महाराज, सीनियर एसपी