ALLAHABAD: महिला थाने भी अब सीसीटीसी कैमरे से लैस होंगे। इसके लिए पीएचक्यू से सभी महिला थानों को एक-एक लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। इस बारे में एडीजी पीएचक्यू सूर्य कुमार शुक्ला ने बताया कि महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कई नए कदम उठाए जा रहे है। इसी कैटेगरी में सूबे के सभी महिला थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। ये कदम महिला थाने में आने वाले बंदियों व आरोपियों पर नजर बनाए रखने के लिए उठाया गया है। जिससे वहां आरोपी महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता ना हो सके। पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से ये कदम महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता प्रदर्शित करता है।