-विधानसभा चुनाव से पहले मंडुवाडीह पुलिस ने पकड़ा एक टन से ज्यादा मात्रा में विस्फोटक, चार गिरफ्तार

-आरोपी खुद को बता रहे आतिशबाज, चलाते थे कारखाना

VARANASI

विधानसभा चुनाव से पहले शहर को दहलाने की एक बड़ी साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी। मंडुवाडीह पुलिस ने सोमवार की रात आसपास के इलाकों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करने के साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी खुद को आतिशबाज बता रहे हैं लेकिन इनके पास से सेफ्टी फ्यूज मिलने के कारण पुलिस का संदेह इन पर गहरा गया है। सेफ्टी फ्यूज का प्रयोग हथगोला बनाने के लिए किया जाता है। इनके कनेक्शन की जांच की जा रही है। खुफिया विभाग भी ये पता लगाने में जुटा है कि गिरफ्तार सभी आरोपी किसके इशारे पर ये काम कर रहे थे।

चल रही थी फैक्ट्री

चुनाव के मद्देनजर पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी थी कि तभी मंडुआडीह एसओ देवेंद्र सिंह को सूचना मिली कि कंदवा अमलेशपुर में एक मकान में अवैध रूप से पटाखा बनाने का कारखाना चल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की तो मौके से दक्षिणी ककरमत्ता निवासी मुख्तार जमाल पकड़ा गया। पूछताछ के बाद तार जुड़ने लगे और पुलिस ने मुख्तार के अलावा मंडुआडीह निवासी शमशाद उर्फ गुड्डू खान, कुशल, अमलेशपुर निवासी राजू उर्फ सलमान खान को दबोच लिया। इनके कब्जे से करीब साढ़े क्0 किलो गंधक, ख्0 किलो सोडा पाउडर, भ्फ् किलो कोयले का चूरा, ख्8 किलो लोहे का चूरा, क्फ् किलो एल्यूमीनियम का चूरा, छह किलो ज्वलनशील बरेठा, म्भ् किलो गन पाउडर, तीन किलो सुतली, एक किलो सेफ्टी फ्यूज, क्भ् किलो पोटाश बरामद किए गए। गिरफ्तार मुख्तार ही कारखाने का संचालन कर रहा था। सभी आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम क्908 की धारा पांच के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पूछताछ में इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस और विस्फोटक सामग्री बरामद करने में जुटी है। पिछले दिनों पितरकुंडा में एक मकान में चल रहे पटाखा कारखाने में धमाका होने से छह लोगों की मौत हो गई थी। इस बार इतनी बड़ी बरामदगी होने से पुलिस के कान खड़े हो गए हैं। बरामद विस्फोटक लगभग एक टन से ज्यादा है।