- निकाय चुनाव से पहले सीएम करेंगे 134 विकास कार्यो का शिलान्यास, काशी विद्यापीठ ब्लाक को घोषित करेंगे ओडीएफ

-डोमरी में चल रही रामकथा में भी होंगे शामिल, तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकारी पूरे दिन करते रहे भागदौड़

VARANASI

सीएम योगी एक बार फिर ख्भ् अक्टबूर को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बनारस आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर मंगलवार को अधिकारी पूरे दिन तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भागदौड़ करते रहे। निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का ये दौरा बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि सीएम अपनी इस विजिट में वाराणसी को योजनाओं की कई सौगात देंगे। सांस्कृतिक संकुल में क्फ्ब् विकास कार्यो का शिलान्यास करने के साथ ही किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसके अलावा काशी विद्यापीठ ब्लाक को ओडीएफ घोषित करने के साथ ही नाल्को कंपनी द्वारा क्क्क् विद्यालयों में अवस्थापना निधि से विकास योजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद सीएम योगी वाराणसी में गंगा पार में मोरारी बापू के चल रहे मानस मसान कथा का श्रवण करेंगे और सम्बोधन करेंगे। डोमरी से वह चंदौली के लिए रवाना हो जायेंगे।

ये है सीएम का प्रोग्राम

-सुबह 9 बजकर भ्0 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

- क्0 बजकर क्भ् मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे

- क्0.क्भ् बजे से क्0.फ्0 बजे तक सर्किट हाउस में रहेंगे

- क्0 बजकर फ्भ् मिनट पर सांस्कृतिक संकुल पहुंचेंगे

- क्0.फ्भ् बजे से क्क्.फ्भ् बजे तक सांस्कृतिक संकुल में विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे

-क्क् बजकर भ्भ् मिनट पर रामनगर डोमरी स्थित कथा स्थल पहुंचेंगे

- क्क्.भ्भ् बजे से क्ख्.ब्0 बजे तक रामकथा का श्रवण और सम्बोधन करेंगे

- क्ख् बजकर ब्0 मिनट पर कथा स्थल से पीएसी हैलीपैड के लिए रवाना होंगे

- क्ख् बजकर भ्0 मिनट पर हैलीपैड से महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली रवाना होंगे

- क्.क्0 बजे से ख्.क्0 बजे तक महेंद्र टेक्निकल कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

- ख् बजकर ख्0 मिनट पर हेलीकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

- ख् बजकर ब्0 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना

मंत्री संग अधिकारी रहे भागते

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर सूबे के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री अनिल राजभर, कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण व आईजी दीपक रतन ने मंगलवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा सहित तमाम ¨बदुओं पर चंदौली के डीएम हेमंत कुमार व एसपी संतोष सिंह से की गई व्यवस्थाओं और सुरक्षा के बाबत जानकारी ली। वहीं डीएम योगेश्वर राम मिश्र संग एसएसपी आरके भारद्वाज ने सांस्कृतिक संकुल से लेकर डोमरी में कथा स्थल का जायजा लिया।