-डाफी टोल प्लाजा पर हुई फाय¨रग के मामले में आरोपी बसपा नेता सारनाथ से हुआ था गिर3तार

-कई सफेदपोश देर रात तक लगे थे बसपा नेता को बचाने में

VARANASI

जमानिया विधानसभा के बसपा प्रत्याशी रहे अतुल राय को फिलहाल अदालत से जमानत मिल गई है। डाफी टोल प्लाजा के पास हवाई फायरिंग के मामले में क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात गाजीपुर निवासी बसपा नेता अतुल राय को उसके साथी शोभित सिंह उर्फ गोलू के साथ सारनाथ इलाके से गिरफ्तार किया था। लंका पुलिस ने रविवार को अतुल राय व शोभित निवासी वाराणसी को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया। जहां लंबी बहस के बाद रिमांड मजिस्ट्रेट ने अतुल राय को जमानत दे दी जबकि उसके साथी शोभित उर्फ गोलू को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अतुल राय का शोभित सिंह गोलू दाहिना हाथ बताया जाता है। टॉवर में तेल भराई का पूरा कारोबार शोभित ही देखता है। यही नहीं, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे अतुल राय का पूरा मैनेजमेंट शोभित ही संभाल रहा था।

गाजीपुर तक बढ़ी सरगर्मी

जब शनिवार रात अतुल राय की गिरफ्तारी हुई तो बनारस से लेकर गाजीपुर तक सरगर्मी बढ़ गई। जरायम की दुनिया में दखल रखने वाले यह जानने के लिए बेकरार रहे कि अतुल राय को छोड़ दिया गया या जेल भेज दिया गया। बता दें कि बीते छह जुलाई को लंका थाने में अतुल राय समेत अन्य के खिलाफ डाफी टोल प्लाजा पर हवाई फायरिंग, मारपीट व हंगामा करने के मामले में केस दर्ज कराया गया था। मंडुआडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर अतुल ने फायरिंग के मामले में हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा था। साक्ष्य संकलन के बाद क्राइम ब्रांच ने अतुल राय को शनिवार रात सारनाथ इलाके में घेरेबंदी कर पकड़ लिया। इस दौरान मौजूद अतुल के साथियों ने विरोध जताया लेकिन पुलिस के कड़े तेवर देख चुप लगा गए। सारनाथ थाने में पूछताछ के बाद अतुल राय को लंका पुलिस के हवाले कर दिया गया।