-उप महाप्रबंधक के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

-पुलिस ने मौका मुआयना की पूरी की औपचारिकता, नहीं मिला सुराग

कोहरे का फायदा चोर खूब उठा रहे हैं। रात में पुलिस गश्त की सुस्त चाल के चलते घर-दुकान के ताले चटका रहे हैं। शिवपुर थाना एरिया के कामाख्या पुरी कॉलोनी में सोमवार की देर रात बेखौफ चोरों ने रिटायर्ड बैंककर्मी के घर से तीन लाख रुपये कैश सहित 40 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक पद से रिटायर मोहम्मद लियाज सिद्दीकी दो दिन पहले जर्मनी में इंजीनियर के पद पर तैनात अपने पुत्र सैफी को छोड़ने पुणे गए हुए थे। इस बीच उनके घर में घुसे चोर तीन कमरों में रखे आलमारी व डबल बेड के लॉक को तोड़कर तीन लाख रुपये नकद सहित करीब 45 लाख रुपये के आभूषण व कई सामान समेट ले गए। मंगलवार की सुबह जब जब गेट खुला दिखा तो लोगों को शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में इसकी सूचना भुक्तभोगी को भी दी गई। थाना प्रभारी पवन उपाध्याय का कहना है कि जल्द ही सभी मामलों का खुलासा कर दिया जाएगा।

कैंट व चोलापुर में भी चोरी

कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में चोरों ने सफाईकर्मी राजू के घर में घुसकर आलमारी में रखे छह हजार रुपये कैश सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये के आभूषण उड़ा दिये। राजू ने बताया कि वह सोमवार को पत्नी के साथ गोदौलिया स्थित रिश्तेदार के यहां गया था। वहीं दूसरी ओर चोलापुर क्षेत्र के आयर बाजार में भी सोमवार की देर रात ओमप्रकाश सेठ की आभूषण दुकान का शटर चांड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया।