-मलदहिया ब्रांच में विंडो एसी के डक्ट तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने सीसी कैमरे के हार्ड डिस्क उड़ाए

बेखौफ चोरों ने शहर के बीचोबीच पुलिसिया इकबाल को चुनौती देते हुए मलदहिया, लोहा मंडी ब्रांच के इलाहाबाद बैंक को लूटने का दुस्साहस किया। यही नहीं, चोरों ने बैंक मैनेजर, कैशियर, क्लर्क सभी के रूम को तोड़कर एक-एक फाइलों को खंगाला। रुपये भी खोजे लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। बाद में स्ट्रांग रूम तोड़ने के लिए बल प्रयोग के साथ हथौड़े व ईट का भी यूज किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार की देर रात चोरों ने जाते-जाते सीसी कैमरे का हार्ड डिस्क व डिवाइस साथ ले लिया। रविवार की सुबह जब परिचारक धरम पहुंचा तो इसकी जानकारी अफसरों को दी। लोकल पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं डाग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा।

उड़ा देते बड़ा माल

पुलिस की मानें तो चोर विंडो एसी के जरिए अंदर घुसने के बाद रुपये की तलाश में जुट गए। जब सफलता नहीं मिली तो सीसी कैमरे का तार काट डाला और फिर भाग निकले। वही बैंक के जानकार बताते हैं कि यदि चोर लॉकर तक पहुंचे होते तो फिर बड़ा अमाउंट उठा ले जाते। लॉकर में आठ से दस लाख रुपये कैश के अलावा 50 करोड़ से ज्यादा के सोने व चांदी के आभूषण रखे गए थे। बैंक मैनेजर प्रकाश वर्मा ने बताया कि रविवार को बैंक अधिकारियों की मीटिंग थी, उसी सिलसिले में परिचारक संग बैंक पहुंचे। अंदर जाने पर सामान बिखरा देख समझते देर नहीं लगी। बता दें कुछ महीने पहले भी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी स्थित इलाहाबाद बैंक में इसी तरीके से सेंधमारी हुई थी लेकिन अब तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है।