-आरपी घाट की घटना, बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत

राजेंद्र प्रसाद घाट स्थित जल निगम की टंकी से बुधवार को एक दवा कारोबारी गंगा में कूद पड़ा। मोबाइल पर बात करते समय गंगा में कूदे युवक की हालत गंभीर होने पर नाविकों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शाम में उसकी मौत हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने के साथ हाथ व पैर भी टूट गया था। युवक की पहचान चौक एरिया निवासी विवेक सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ के रूप में हुई है। विवेक दवा कारोबारी था।

नहीं दिखी जल पुलिस

घाट पर मौजूद नाविकों ने बताया कि युवक फोन पर बात कर रहा था। उसी दौरान अचानक गंगा में छलांग लगा दी। शर्मनाक बात यह रही कि पास स्थित जल पुलिस बूथ के सिपाही घटनास्थल तक नहीं पहुंचे। इस बीच मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद निषाद ने अन्य नाविकों के सहयोग से गोदौलिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घाट पर चर्चा रही कि विवेक फोन से बात कर रहा था। उसी दौरान ये घटना हुई।