-संदहा में हुए मर्डर का चौबेपुर पुलिस ने किया खुलासा, हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद

एक जुलाई को चौबेपुर थाना एरिया के संदहा में बचानू जायसवाल की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को रूस्तमपुर से गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त राड, डंडा, मोबाइल सहित खून से सने कपडे़ को भी बरामद कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में मामले का पटाक्षेप करते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मृत बचानू जायसवाल की हत्या सिर्फ शराब का पैसा नहीं देने पर कर दी गई थी। गिरफ्तार आरोपियों रामपूजन जायसवाल, अशोक राजभर और आजाद सिंह ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया।

बाउंड्री फांद कर की वारदात

वाराणसी-गाजीपुर रूट पर चल रहे फोर लेन कार्य की जद में बचानू जायसवाल का मकान का आ गया था। मकान के तोड़फोड़ व मलबा हटाने के लिए बचानू ने अशोक राजभर व अशोक सिंह को मजदूरी पर रखा था। घटना से पहले अशोक व आजाद शराब पीने के लिए पैसा मांगने के लिए बाउंड्री वाल फांदकर घर के अंदर प्रवेश कर गए। यह जानते ही बचानू ने विरोध करना शुरू किया तो पास में रखे राड, ठंडे से आजाद व अशोक ने बचानू के सिर पर प्रहार कर दिया। घटना का षडयंत्र रामपूजन व जत्तन राजभर ने रचा था। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह, चौकी प्रभारी संतोष तिवारी, एसआई पंकज आदि शामिल रहे।