-शुक्रवार रात दो समुदायों में मारपीट व पथराव मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर हुई कार्रवाई

-सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात, सादे वेश में भी जवान रहे क्षेत्र में

कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की रात दो समुदायों में हुई मारपीट व पथराव के मामले में पुलिस ने पार्षद समेत 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एरिया में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अब भी भारी पुलिस बल तैनात कर लोगों की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। कई पुलिसकर्मियों को सादे वेश में भी तैनात किया गया है। इंस्पेक्टर आदमपुर राजीव सिंह के मुताबिक किरन सोनकर की तहरीर पर पार्षद वकास अंसारी समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि मोइनुद्दीन की तहरीर पर सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी फुटेज की मदद से माहौल खराब करने वालों को चिह्नित करने का प्रयास जारी है।

18 थानों की फोर्स संभाली थी कमान

पुलिस के मुताबिक कज्जाकपुरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक ई रिक्शा चालक आकर रुका। उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो तीन युवक आए और वे भी रुक गए। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों समुदाय में जमकर मारपीट हुई। सूचना के बाद दोनों ही ओर से कई लोग आ गए और मारपीट के अलावा पथराव करना शुरू कर दिए। मौके पर डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी के अलावा एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने 18 थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच हालात को काबू में किया।