-रोहनिया के भदवर स्थित कुएं में मिला था युवक का शव, हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा

लंका थाना एरिया के तारापुर टिकरी निवासी योगेंद्र नारायण राय (35 वर्ष) के हत्या के मामले में सात दिन बाद जागी रोहनिया पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों को जेल भेजा। बीते शनिवार को रोहनिया के भदवर गांव में एक कुएं से योगेंद्र का शव बरामद हुआ था। मृतक के परिजनों ने पहले ही दिन से हत्या का आरोप लगाते हुए चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। मगर, रोहनिया पुलिस ने इसे आत्महत्या बताकर चारों आरोपियों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया था।

तो अब कप्तान पर ही भरोसा

पुलिस के इस रवैये से क्षुब्ध हुए परिजनों ने एसएसपी आनंद कुलकर्णी से मुलाकात की थी। उनसे इस मामले में दोबारा मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही एसओ रोहनिया परशुराम त्रिपाठी पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया था। इस पर एसएसपी सख्त हुए तो रोहनिया एसओ ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजे गये आरोपियों में अभय सिंह, कुसहा चुनार निवासी, शीबू मिश्रा निवासी बच्छांव, महामनापुरी कालोनी निवासी शिवम सिंह और आशीष त्रिपाठी निवासी सीखड़, चुनार शामिल हैं।