-लंका में अंतरजनपदीय गिरोह के आधा दर्जन चोर को आभूषण व दो तमंचे संग किया अरेस्ट

रोहनिया पुलिस ने 11 कुंतल विस्फोटक संग एक को किया गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव व होली को लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. शनिवार को चोर गिरोह सहित विस्फोटक बरामदगी मामले में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सदस्य लंका थाना एरिया में पकड़े गए जबकि रोहनियां पुलिस ने एक जनरल स्टोर्स से 11 कुंतल विस्फोटक बरामद किया, इसमें एक आरोपी पकड़ा गया है. वहीं मिर्जामुराद पुलिस ने 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की. एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में लंका व रोहनिया थाना क्षेत्र के केस का वर्कआउट किया.

जीपीएस एक्टिव से पहले पकड़ाये

बीएचयू कैंपस में प्रो. राजावरिष्ठ त्रिपाठी व प्रो. ललित सिंह के क्वार्टर से आभूषण सहित अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के पांच शातिर चोरों को लंका पुलिस ने शुक्रवार की रात दबोचा. चोरी हुए आभूषणों में एक ऐसी अंगूठी थी जिसमें जीपीएस लगा हुआ था लेकिन एक्टिव नहीं होने के कारण चोरों का पता नहीं चल पा रहा था. पकड़ा गया टॉप टेन बदमाश गोपाल हेला करौंदी गिरोह का सरगना है. इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है. लंका पुलिस ने इसके पास से दो तमंचे भी बरामद किये हैं. अन्य आरोपियों में गोलू विश्वकर्मा सुंदरपुर, गोलू विश्वकर्मा करौंदी, अंकित सोनकर पड़ाव व सियाराम सोनार बुलानाला हैं. गिरफ्तार करने वाली टीम में लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण त्रिपाठी, एसआई अमरेंद्र पांडेय, एसआई अजीत यादव, एसआई ईश्वर दयाल दुबे आदि रहे.

वहीं सीओ सदर रोहनिया सत्येंद्र तिवारी ने मीडिया को बताया कि राजातालाब स्थित मुन्नालाल सोनकर के जनरल स्टोरर्स में छापा मारकर 11 कुंतल विस्फोटक बरामद किया गया. इसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गयी है.